Maruti EVX SUV: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होने वाली है लॉन्च, जानिए कीमत

Spread the love

Maruti EVX SUV: आजकल इलेक्ट्रिक कार की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसके कारण कई कार निर्माता कंपनियाँ इलेक्ट्रिक कार बनाने में जुटी हुई हैं। कार निर्माता कंपनियों में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की होड़ लगी हुई है। इस बीच मारूति जुसुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का फैसला किया है।

Maruti EVX SUV

मारुति कंपनी के द्वारा उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti EVX SUV के नाम से लॉन्च करने की तैयारी है। कंपनी ने इस कार को अन्य इलेक्ट्रिक कार से अलग बनाने की कोशिश की है। कार के लुक काफी कमाल के लग रहे हैं। कम समय में फास्ट चार्जिंग के साथ ज्यादा रेंज भी इसकी खासियत होगी।

Maruti EVX SUV Design

डिजाइन की बात करें तो इस मामले में कंपनी ने काफी मेहनत किया है। इस कार की डिजाइन को लोगों के अनुरूप बनाने के लिए कंपनी लगातार जुटी हुई है। बता दें कि इस शानदार कार को मारुति सुजुकी के द्वारा ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। जिसके बाद से ही इस कार के लुक को लेकर लोगों के अंदर काफी क्रेज बना हुआ है।

मारुति ईवीएक्स एसयूवी कार में आपको एक शार्प फिन एंटीना, पीछे की रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, मजबूत बम्पर दी गई है। इसमें लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट भी मिलेगी।

Maruti EVX SUV
Maruti EVX SUV Electric Car Design and Features

Maruti EVX SUV में क्या फीचर्स हैं?

फीचर्स की बात करें तो इस कार में कंपनी ने कई लेटेस्ट फीचर दिए हैं जो शायद किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक कार में आपको देखने को मिलते हैं। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में आपको इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ-साथ इन्फोटेनमेंट यूनिट के लिए भी एक बड़ा सिंगल स्क्रीन पैनल दिया गया है। इसका ड्रेस कोड काफी क्लीन है और माउंटेड कंट्रोल के साथ स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर एक रोटरी डायल दिया गया है।

Maruti EVX SUV बैटरी और रेंज

मारुति ईवीएक्स एसयूवी में कंपनी ने बैटरी के मामले में भी कोई कंप्रोमाइज नहीं किया है। मारुति कंपनी ने इस कार में 64 किलोवाट प्रति घंटा का बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ कंपनी का अनुमान है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक कार 550 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर पाएगी।

बता दें कि इस कार में आपको एक फास्ट चार्ज भी दिया जा रहा है जो कार की बैटरी को बहुत जल्दी चार्ज करने में मदद करेगा।


Spread the love