Welcome 3 Movie: अभिनेत्रा अक्षय कुमार के वेलकम 3 फिल्म में इन स्टार्स को मिल सकता है मौका

Spread the love

Welcome 3 Movie: हाल के दिनों में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लगातार फिल्मों का सीक्वल बनाया जा रहा है।  हाल ही में गदर टू,  ओ माय गॉड दो और ड्रीम गर्ल टू ने सफलता हासिल करके यह जता दिया है कि फिल्मों का सीक्वल बनाना फायदे का सौदा है।

अब इस सीरीज में आगरा नाम है फिल्म वेलकम का। अक्षय कुमार की इस फिल्म का तीसरा सीरीज बनने के लिए तैयार है। खबर है कि वेलकम 3 फिल्म की घोषणा हो चुकी है और इस फिल्म से श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर जैसे अभिनेताओं का नाम जुड़ रहा है।

वेलकम 3 में यह स्टार नजर आ सकते हैं

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम 3 में अक्षय कुमार के अलावा तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे नजर आ सकते हैं। इसके अलावा इस फिल्म में संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलिन फर्नांडीस जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।

Welcome 3 Movie Release Date- वेलकम 3 मूवी रिलीज डेट

अक्षय कुमार की इस बहुचर्चित फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।

बता दें कि श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर अपनी अच्छी  कॉमेडी टाइम के लिए जाने जाते हैं। तुषार कपूर को गोलमाल 5 में कॉमेडी करते हुए अच्छी तरह से हम लोग देख चुके हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे की जोड़ी निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म वेलकम 3 में नजर आ सकती है।

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम 2007 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी। फिल्म के इस हिट को देखते हुए निर्माता ने वेलकम टू बनाई। अब इन दोनों फिल्मों की सफलता के बाद वेलकम 3 लेकर अक्षय कुमार आ रहे हैं।


Spread the love