Harley-Davidson X440 की डिलीवरी का खत्म हुआ इंतजार, इन दिन से मिलेंगे बुकिंग के मौके

Spread the love

Harley-Davidson X440 Deliveries: हीरो मोटोकॉर्प के माध्यम से बुक की जा रही पावरफुल बाइक हार्ले-डेविडसन x440 की डिलीवरी आपको जल्द ही मिल सकता है। यदि आपने भी इस बाइक की बुकिंग की है तो आपकी इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है।

बता दें कि हार्ले-डेविडसन की नई मोटरसाइकिल को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने Harley-Davidson X440 की डिलीवरी की घोषणा कर दी है। इस मोटरसाइकिल को 15 अक्टूबर 2023 से आपके घरों में पहुंचा दिया जाएगा।

Harley-Davidson X440 Booking Date

बता दें कि यदि आपने अभी तक अपना हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल बुक नहीं किया है तो इसकी बुकिंक खिड़की फिर से 16 अक्टूबर से खुलने जा रही है। यदि आपको भी इस बाइक को खरीदनी है तो हार्ले डेविडसन की बुकिंग कर सकते हैं।

जिन्होंने इस मोटरसाइकिल की बुकिंग पहले ही कर ली थी, उनकी टेस्ट ड्राइव 1 नवंबर से शुरू होने जा रही है। हार्ले-डेविडसन X440 को हीरो और हर्ले द्वारा तैयार किया गया है। इसे भारत में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बेचा जा रहा है।

कंपनी का कहना है कि हार्ले-डेविडसन X440 की बुकिंग शुरू होने के महज कुछ महीनो में ही 25,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो गई थी। इस बाइक को भारत में ही राजस्थान के नीमराना फैक्ट्री में तैयार किया गया है। 25000 की बुकिंग के बाद कंपनी ने बाइक की बुकिंग लेना बंद कर दिया। कंपनी का कहना था कि पहले बुकिंग की डिलीवरी होगी फिर बुकिंग चालू की जाएगी।

Harley-Davidson X440 Price

हार्ले डेविडसन बाइक को भारत में तीन रंगों और वेरिएंड में पेश किया गया है। इसमें आपको मिलता है 440 सीसी का बीएस6 इंजन। इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। हार्ले डेविडसन बाइक की कीमत भारत में 2.39 लाख रूपए से शुरू होता है और 2.79 लाख रुपए तक जाता है। यह कीमत एक्स शोरूम प्राइस है।

इस बाइक में आपको 13.5 लीटर की टैंक मिलती है और माइलेज की बात करें तो यह बाइक आपको 35 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती है।

Harley-Davidson X440 Features

Feature Description 
Engine 440 cc single cylinder air and oil cooled two-valve engine 
Power 27bhp at 6,000 rpm 
Torque 38nm at 4,000 rpm 
Transmission 6-Speed gearbox 
MeterDigital instrument cluster
Brakes (Front) Disk 
Brakes (Rear) Disk 
Suspension (Front) 43mm upside-down front forks 
Suspension (Rear) Gas-charged, preload-adjustable twin rear shocks 
Mileage 35 kmpl (Approx.) 
Kerb Weight 190.5 kg 
Colors Available Metallic Thick Red, Mustard Denim, Matte Black, Metallic Dark Silver
Price ₹ 2,81,072- ₹ 2,39,500 lakh 

Harley-Davidson X440 में मिलता है पावरफुल इंजन

हार्ले एक्स440 बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें आधुनिक इंजन मिलता है। 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड दो वाल्व वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 27बीएचपी का पावर जेनेरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियर के साथ पेश किया गया है।


Spread the love