Munawar Faruqui Income: कॉमेडी वीडियो बनाकर कमाते हैं करोड़ों!

Spread the love

Munawar Faruqui Income: आजकल ट्रेडिशनल कमाई के क्षेत्र के अलावा ऑनलाइन कमाई के कई साधन आ गए हैं। लोग आजकल यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं और इससे कमाई भी कर रहे हैं। यूट्यूब से लोग हजारों, लाखों की कमाई कर रहे हैं। यूट्यूब आजकल एक करियर की तरह हो गया है।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके कई लोग सिर्फ लोकप्रिय ही नहीं हो रहे हैं बल्कि बंफर कमाई भी कर रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। लोग घंटों इस प्लेटफॉर्म पर समय देते हैं।

आज के समय में अधिकतर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया और इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों का इस्तेमाल भी बढ़ा है। सालों साल यह तेजी से बढ़ रहा है। जैसे-जैसे इंटरनेट का विस्तार हो रहा हैं, दर्शकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

Munawar Faruqui Income
Munawar Faruqui Income

Munawar Faruqui Total Income

आज हम आपको ऐसी जानकारी देंगे कि कैसे लोग इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके लाखों कमा रहे हैं। हालांकि सभी लोग अपने-अपने तरीके से इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोग कॉमेडी वीडियो बनाकर खूब पैसा कमाते हैं।

कुछ लोकप्रिय कॉमेडी वीडियो मेकर में अमित भड़ाना, आशीष चंचलानी, मिंटुआ जैसे कई कलाकार हैं जो यूट्यूब पर काफी फेमस हैं। आज हम बात करेंगे Munawar Faruqui के बारे में। कैसे अपनी स्टैंड अप कॉमेडी के माध्यम से Munawr Faruqui यूट्यूब से पैसे कमाते हैं।

बता दें कि मुनावर फारूकी लोकप्रिय टी शो Lock Up का विनर भी रह चुके हैं। कई लोगों का सवाल होता है कि कॉमेडी वीडियो बनाने वाले मुनावर यूट्यूब से कितना कमाते हैं? तो आइए जानते हैं कि Munawar Faruqui ka Income कितना है?

कौन हैं Munawar Faruqui?

मुनावर फारुकी एक Standup Comedian, Reality Show Winner और YouTuber हैं। इसके अलावा वो भारत में कॉमेडी वीडियो बनाते हैं और इससे वह भारत में काफी लोकप्रिय हैं। बता दें कि मुनावर का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में 28 जनवरी 1992 में को हुआ था।

मीडिल क्लास लड़का आज है एक स्टार

मुनावर का जन्म एक Middle Class Family में हुआ था। मुनावर को बचपन से ही लोगों को हंसाने का शौक था। धीरे-धीरे वो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने लगे। फिर यही टैलेंट आज मुनावर का करियर बन गया है। मुनावर फारुकी यूट्यूब पर एक कॉमेडी वीडियो मेकर के रूप में प्रसिद्ध हैं।

भारत के कई लोकप्रिय रियलिटी शो में मुनावर को देखा जा चुका है। आज मुनावर यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाकर हजारों-लाखों की कमाई करते हैं और अब यह उनका एक स्थाई Income Source बन गया है।

Munawar Faruqui Quick Info

  • Real Name – Munawar Faruqui
  • Surname – Faruqui
  • Religion – Muslim
  • Profession – Standup Comedian, YouTuber, Actor
  • Birth Place – Junagadh, Gujrat
  • Birth Date – 28 January 1992
  • Age – 31 Year (As of 2023)
  • Wife Name – Not Known
  • GF Name – Not Known
  • YouTube Subscribers – 4.26 Millions
  • Instagram Followers – 7.5 Millions

Munawar Faruqui YouTube Income

मुनावर फारुकी अपने यूटयूब चैनल पर स्टैंड अप कॉमेडी वीडियो डालते हैं। लोगों द्वारा उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जाता है। आज मुनावर के यूट्यूब चैनल पर 4.26 मिलियन स्ब्सक्राबर हैं।

मुनावर के यूट्यूब से कमाई की बात करें तो Munawar Faruqui Ki Income प्रत्येक महीने से 2 से 3 लाख रुपए हैं। मुनावर की यह कमाई सिर्फ गूगल के मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म Google Adsense का है।

Munawar Faruqui Income from Sponsership

बता दें कि यूट्यूब से कमाई के साथ-साथ मुनावर को स्पॉन्सरशिप से भी कमाई होती है। Youtube पर 4 मिलियन से ज्यादा स्बस्क्राइबर होने की वजह से उन्हें कई कंपनियों की तरफ से Brand Sponsership भी मिलती है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुनावर अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रांड प्रोमोशन के लिए 8 से 10 लाख रुपए लेते हैं।

Munawar Faruqui Instagram Income

यूट्यूब के अलावा मुनावर अपने इंस्टाग्राम से भी लाखों की कमाई करते हैं। इंस्टाग्राम पर मुनावर के 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। यहां पर वह अपनी वीडियो और फोटो को शेयर करते हैं।

Munawar Faruqui के Instagram Income की बात करें तो एक स्पॉन्सर पोस्ट के लगभग 2 से 3 लाख रुपए चार्ज करते हैं। इंस्टाग्राम से मुनावर को हर महीने से 6 लाख से अधिक की कमाई होती है।

Standup Comedy Show से Munawar की Income

मुनावर यूट्यूब, इंस्टाग्राम और स्पॉन्सरशिप से कमाई के अलावा स्टैंडअप कॉमेडी से भी कमाई करते हैं। मुनावर पूरे भारत में स्टैंडअप शो करते हैं। वह एक शो का 3 से 4 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

मुनावर ने बिग बॉस 17 में भी हिस्सा लिया है। अभी यह शो चल रहा है। इससे पहले मुनावर लॉकअप शो में भी हिस्सा ले चुके हैं और विनर रह चुके हैं। बिग बॉस से भी मुनावर कमाई कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Munawar Faruqui Big Boss से हर हफ्ते 6 से 7 लाख रुपए की Income करते हैं। प्रत्येक सप्ताह उन्हें बिग बॉस द्वारा 6 से 7 लाख रुपए दिए जाते हैं।

Munawar Faruqui Income

मुनावर फारुकी सोशल मीडिया, रियलिटी शो, लाइव शो और स्टैंडअप कॉमेडी से करोड़ों कमाते हैं। यदि प्रत्येक महीने की बात करें तो मुनावर लगभग 25 से 30 लाख रुपए कमाते हैं। Munawar Faruqui Net Worth की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल कमाई लगभग 10 से 12 करोड़ रुपए है।

NameMunawar Faruqui
Munawar Income25-30 Lakh Per Month
Net Worth10-12 Crore

यह भी पढ़ें…


Spread the love