Khesari Lal Rani Chatterjee Romance: रानी ने खेसारी के साथ तोड़ दी रोमांस की सभी हदें, वीडियो वायरल

Spread the love

Rani Chatterjee and Khesari Lal Yadav Romance: भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री रानी चटर्जी भोजपुरी की काफी मशहूर कलाकार हैं। आज भी रानी चटर्जी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में दोनों कलाकार को हिट मशीन कहा जाता है।

इन दिनों रानी और खेसारी का रोमांटिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस भी फिल्म में खेसारी और रानी की जोड़ी नजर आती है, वह फिल्म हिट हो जाती है। रानी ने इस वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भरपूर रोमांस किया है।

स्क्रीन पर जब भी लोग रानी चटर्जी को देखते तो काफी उत्साहित हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी की तगड़ी वाली फैन फॉलोईंग है। रानी चटर्जी की हॉटनेस इतनी अधिक है कि लोग उनकी फिल्मों को बार-बार देखने जाते हैं।

सुपरहिट गाना हुआ वायरल

रोमांस से भरपूर दोनों का एक रोमांटिक गाना तेजी से वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां खेसारी लाल यादव अपनी फिटनेस की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं तो वहीं पर रानी अपनी हॉटनेस की वजह से काफी लोक्रिय हैं।

इस बीच दोनों का एक सुपरहिट भोजपुरी गाना (Khesari Lal Rani Chatterjee Romance Video Song) लोगों के बीच वायरल हो रहा है। इन गाने को लोग लगातार और बार-बार देख रहे हैं। खेसारी और रानी का गाना मौका का लाभ पजामे दबला इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी यादव रानी चटर्जी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी (Khesari Lal Rani Chatterjee Romance) के इस गाने में अपनी आवाज दी है इंदू सोनाली और खेसारी लाल ने। इस गाने को अबतक 20 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह रोमांटिक गाना (Khesari Lal Rani Chatterjee Romance Video Song) अब लगातार अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है।


Spread the love