Nirahua Wife Photo: भोजपुरी सिनेमा जगत पर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का राज चलता है। हालांकि अब वह सिनेमा के साथ राजनीति में भी भागीदारी निभा रहे हैं, इसलिए इन दिनों निरहुआ की मूवी बहुत कम देखने को मिलती है।
बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ के पुराने भोजपुरी गाने और वीडियो आज भी ट्रेंड में रहता है। निरहुआ के गानों को लोग आज भी देखना बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। लेकिन निरहुआ की पत्नी (Nirahua Wife) भी देखने में बला की खूबसूरत हैं।
Nirahua की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं। बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ की शादी फिल्मों में आने से पहले ही हो चुकी है। निरहुआ की पत्नी का नाम मनसा देवी है। मनसा देवी अपने पति निरहुआ के साथ मुंबई में रहती हैं। मनसा देवी निरहुआ की असली पत्नी हैं।
- Sapna Chaudhary Dance: पवन सिंह के साथ मिलकर सपना चौधरी ने हिला दिया इंटरनेट, वीडियो वायरल
- Bikau Web Series Ullu : प्यार, वासना और बदले से भरपूर वेब सीरीज, देखें वीडियो
- Pan Card Update: आज ही निपटा लें यह काम, वरना पड़ेंगे लेने के देने
- Nubia Red Magic 8S Pro: 24 जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जानें खूबियां
- किचन में रखी यह पांच चीजें आपकी जेब को कर सकती है खाली, जल्द ही हटा दें
कई लोग आम्रपाली दुबे को निरहुआ की पत्नी बताते हैं। लेकिन बता दें कि आम्रपाली दुबे सिर्फ फिल्मों में निरहुआ की पत्नी का किरदार निभाती हैं। इसलिए ज्यादातर लोग आम्रपाली दुबे को ही निरहुआ की पत्नी बताते हैं। जबकि निरहुआ की असल जिंदगी में मनसा देवी उनकी पत्नी हैं।