Hair Care Tips: लंबे और काले बाल हर महिला की पहली पसंद होती है। सभी महिलाओं और पुरूषों की चाहत होती है कि उनके बाल भी घने हो। आज हम आपको बताएंगे ऐसे 10 देसी चीजों के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप भी अपने बालों को काला और घना बना सकते हैं।
बाल बढ़ाने के घरेलू नुस्खे
रूखे और बेजान बाल के कारण
कई बार ऐसा होता है कि आपकी कुछ गलतियों की वजह से आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। हमारी गलत आदतों की वजह से हमें कई बार बालों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई लोगों के बाल काफी पतले हो जाते हैं तो कई के बालों में झुर्रियाँ आने लगती है।
कई लोगो के बालों का ग्रोथ रूक जाता है। बालों से संबंधित समस्याओं की वजह से कई लोगों के बाल लगभग पूरी तरह से झड़ जाते हैं। हम अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कई बार केमिकल युक्त और प्रदूषण जनित शैंपू इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण भी बाल बेजान हो जाते हैं।
Hair Care Tips: बाल बढ़ाने के घरेलू नुस्खे
- रीठा और शिकाकाई को रातभर पानी में भिगोकर रखें। फिर अगले दिन इसके पानी से अपने बालों को धोएं। इस घरेलू नुस्खे से कई बार बालों को फायदा हुआ है।
- दही और नींबू के मिश्रण को अच्छी तरह से अपने बालों में लगाएं। आधे घंटे के बाद फिर अपने बालों को धो लें। यह मिश्रण हमारे बालों का नेचुरल कंडीशनर करता है और बालों के स्कैल्प का पीएच लेवल को नियंत्रित रखता है।
- आंवला का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं। फिर आधे घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। लगातार इस नुस्खे को आजमाने से धीरे-धीरे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ने लगेगी और चमक भी आएगी।
- पानी में मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। फिर इसके सूखने के बाद बालों को धो लें। इससे बाल मजबूत और घने बनते हैं।
- गुड़हल के फूल के पत्तों का पेस्ट बनाकर उसे अच्छी तरह से बालो में लगाएं और फिर धो लें। नियमित अंतराल पर इस नुस्खा को अपनाने से बालों को भरपूर पोषण मिलता है और बाल मजबूत तथा चमकदार बनते हैं।
- भृंगराज के पत्तियों को आंवला या नारियल तेल में हल्का गर्म करके बालों में मसाज कर लें। फिर रीठा के पानी से इसे धो लें। यह प्रक्रिया बालों के प्राकृतिक ग्रोथ और साइन लाने में मदद करता है।
- ताजा एलोवेरा को लेकर उसका जेल निकाल लें। जेल को पूरे बालों में लगाएं। फिर बालों को पानी से धो लें। इससे बालों को न्यट्रिएंट्स मिलता है।
- मेथी के बीज को रातभर पानी में भिंगो लें। फिर इसका पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगाएं। इससे बालों का ड्रैंड्रफ खत्म होता है।
- नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर फिर उसे ठंडा करके बालों को धोएं। इससे बालों के स्कैल्प मजबूत होते हैं।
- नारियल के फायदे तो आपको पता होगा। ताजा नारियल के दूध से अपने बालों की अच्छी तरह से मसाज करें। फिर बालों को पानी से धो लें। ऐसा करने से हमारे बालों में साइन आता है।
घर में चाहते हैं लक्ष्मी का वास तो आज ही छोड़ दें यह 9 आदतें, जानिए
Sapna Chaudhary Dance: पवन सिंह के साथ मिलकर सपना चौधरी ने हिला दिया इंटरनेट, वीडियो वायरल
Bikau Web Series Ullu : प्यार, वासना और बदले से भरपूर वेब सीरीज, देखें वीडियो
Pan Card Update: आज ही निपटा लें यह काम, वरना पड़ेंगे लेने के देने
Nubia Red Magic 8S Pro: 24 जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जानें खूबियां