एकादशी व्रत के दिन इन 10 कामों को करना है वर्जित, अवश्य याद रखें

Spread the love

एकादशी व्रत को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र और पुण्यदायी माना गया है। पूरे 1 साल में 24 एकादशी व्रत होते हैं। यदि आप एकादशी व्रत करते हैं तो कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि एकादशी व्रत का पूर्ण फल आपको प्राप्त हो सके। 24 एकादशी व्रत का संकल्प करने वाले भक्तों को दशमी के दिन निम्नलिखित वस्तुओं का त्याग कर देना चाहिए।

एकादशी व्रत में इन चीजों को ना करें

– एकादशी व्रत करने वाले भक्तों को कांसे के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिए।

– इस दौरान मांस-मछली, मसूर की दाल, चने और कोदों का शाक नहीं खाना चाहिए।

– जो लोग एकादशी का व्रत करते हैं, उन्हें इस दौरान स्त्री प्रसंग से बचना चाहिए।

– एकादशी के दिन व्रत के दौरान जुआ इत्यादि नहीं खेलना चाहिए।

– एकादशी व्रत के दौरान व्रति को नमक, तेल, चावल और अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए।

– इस दौरान मधु का सेवन भी वर्जित होता है और सिर्फ फलाहार ही उचित माना गया है।

– जो भक्त एकादशी का व्रत करते हैं, उन्हें कभी भी दूसरे का अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए।

– एकादशी के दिन क्रोध, बुरे विचार, कलह तथा वाद-विवाद बचना चाहिए और झूठ नहीं बोलना चाहिए।

– इस दिन पान का सेवन नहीं करना चाहिए। दूसरों की निंदा तथा चुगली करना और पापी मनुष्यों के साथ बातचीत करना भी वर्जित होता है।

– एकादशी के दिन व्रत करने वाले भक्तों को दिन में एक ही बार भोजन करना चाहिए। दूसरी बार भोजन करना वर्जित होता है।

इन 10 बातों का ख्याल एकादशी के दिन रखने से व्रत का संपूर्ण फल भक्तों को प्राप्त होता है और भक्त जीवन में आने वाले सभी परेशानियों को खुशी-खुशी झेल लेता है तथा भगवान श्री हरि विष्णु की कृपा उनपर सदैव बनी रहती है।


Spread the love