सपने में भूत-प्रेत दिखे तो करें यह उपाय, दूर होगी हर बाधा

Spread the love

सपने में भूत-प्रेत देखना किसी भयावह सपना से कम नहीं होता है। यदि आपको भी सपने में भूत-प्रेत दिखाई देता है तो सावन के महीने में इस खास उपाय को करने से सपने में भूत-प्रेत आने की समस्या दूर होगी। मान्यता है कि इस उपाय करने से फिर सभी भी आपके सपने में भूत-प्रेत नहीं दिखेगा।

  1. भस्मी – शिवजी की भस्मी या भस्म को माथे पर लगा सकते हैं। शिव जी का यह भस्म शरीर की रक्षा कवच की तरह काम करता है। 
  2. रुद्राक्ष – रुद्राक्ष पहनना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। सावन के महीने में अभिमंत्रित रुद्राक्ष को गले में धारण करने से बुरे सपने से राहत मिलती है। 
  3. मौली – मौली का उपयोग पूजा इत्यादि में किया जाता है। किसी भी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर मौली अर्पित करके फिर उसे हाथ में बांधें। ऐसा करने से भूत-प्रेत की समस्या दूर होगी। 
  4. महामृत्युंजय मंत्र – महामृत्युंजय मंत्र का जाप आकाल मृत्यु से हमें बचाता है। प्रतिदिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से सपने में भूत-प्रेत आने की समस्याा खत्म होगी।

सपने में काला बादल और बारिश देखना देता है यह संकेत, आपके साथ हो सकती है ऐसी घटना

सपने में चूहा और हाथी सहित इन चीजों का दिखना होता है खास, जाग सकती है सोई किस्मत

सपने में काला कुत्ता देखना देता है इस बात का संकेत, जानें शुभ होता है या अशुभ


Spread the love