7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए भारत सरकार ने अपना पिटारो खोल दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों को फायदा होने वाला है। केंद्र सरकार ने अपने ताजा फैसले में 7th Pay Commission को लेकर कुछ अहम जानकारियां दी है।
राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार भी आगामी चुनावों और त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन प्राप्त करने वालों के लिए महंगाई भत्ता, बिजली बिल इत्यादि खर्चों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
ऐसी खबर है कि रक्षाबंधन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। यह अनुमान जुलाई में जारी हुए AICPI इंडेक्स के आंकड़े से लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीए वृद्धि के बाद और लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को केंद्र सरकार यह तोहफा दे सकती है।
DA में 45 फीसदी की बढ़ोतरी संभव
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते में केंद्र सरकार 45 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है। बता दें कि वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए और डीआर का लाभ दिया जा रहा है। अब इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इस बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगी।
बताया जा रहा है कि सरकार सितंबर तक डीएम में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा डीए में बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव तैयार करके इसे अंतिम मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षा में होने वाली कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा।
1 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार के इस फैसले से लगभग 1 करोड़ कर्मचारियों को लाभ मिलने वाला है। यदि किसी कर्मचारी की बेसिक वेतन 18000 रुपए है तो 45 फीसदी डीए मिलाने के बाद करीब 10 हजार रुपए उनकी सैलरी बढ़ जाएगी। केंद्र सरकार डीए में बढ़ोतरी करने के लिए 12,815 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे लगभग 47.58 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग 69.76 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।
घर में चाहते हैं लक्ष्मी का वास तो आज ही छोड़ दें यह 9 आदतें, जानिए
Sapna Chaudhary Dance: पवन सिंह के साथ मिलकर सपना चौधरी ने हिला दिया इंटरनेट, वीडियो वायरल
Bikau Web Series Ullu : प्यार, वासना और बदले से भरपूर वेब सीरीज, देखें वीडियो
Pan Card Update: आज ही निपटा लें यह काम, वरना पड़ेंगे लेने के देने
Nubia Red Magic 8S Pro: 24 जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जानें खूबियां